आलमनगर: कार्तिक पूर्णिमा पर उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, रविवार को होगा प्रतिमा का विसर्जन
आलमनगर प्रखंड के जगदीशपुर बाजार में प्रत्येक वर्ष कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर मेला का आयोजन किया जाता है। इस वर्ष भी आयोजित मेले के दौरान हजारों की संख्या में श्रद्धालु अलग-अलग जगह से पूजा अर्चना करने के लिए मंदिर परिसर पहुंचे। कई प्रकार की व्यवस्था की गई है। आयोजन समिति के सदस्यों ने बताया कि रविवार को सभी प्रतिमाओं का विसर्जन किया जाएगा।