बदरवास: पिरोठ में सड़क धंसने से गिट्टी से भरा डंपर फंसा, जेसीबी से बाहर निकाला गया
शिवपुरी जिले के इंदार थाना क्षेत्र के पीरोठ गांव में गिट्टी से भरा एक डंपर सड़क में बने गड्ढे में धंस गया। अचानक हुए इस धंसाव के कारण डंपर मौके पर ही फंसकर रह गया। घटना के बाद अफरा-तफरी मच गई।ग्रामीणों ने शनिवार सुबह 10 बजे बताया कि गांव के रामकुमार यादव ने गिट्टी मंगवाई थी। जैसे ही डंपर गांव की संकरी गलियों से गुजर रहा था।