नैनीताल: श्यामखेत में शिविर टैंक की सफाई करते समय गैस लगने से एक युवक की मौत, दूसरा युवक बेहोश
श्यामखेत में बुधवार को शिविर टैंक की सफाई करते समय गैस लगने से एक युवक की मौत गई। जबकि दूसरा युवक बेहोश हो गया। आनन फानन में दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भवाली लाया गया। अस्पताल पहुँचने से पहले एक युवक ने दम तोड़ दिया।