गोइलकेरा: गोईलकेरा-सेरेंगंदा सड़क निर्माण में अनियमितता पर घोड़ाडूबा के ग्रामीणों ने जताई नाराज़गी
गोईलकेरा प्रखंड की गोईलकेरा से सेरेंगंदा के बीच बन रही सड़क में अनियमितता बरते जाने पर ग्रामीणों ने घोड़ाडूबा गांव में नाराजगी व्यक्त की। इसकी जानकारी ग्रामीणों ने रविवार दिन के एक बजे दी। ग्रामीणों ने कहा कि सड़क निर्माण के दौरान संवेदक द्वारा पहले डायवर्सन निर्माण में लापरवाही बरती गई और अब सड़क निर्माण में हल्की परत चढ़ाई जा रही है।