धनवार: नोलखा डेम में डूबने से युवक की मौत, त्योहार की खुशी मातम में बदली, बाजार में शोक
रविवार सुबह करीब 9 बजे धनवार के नो लखा डेम में नहाने के दौरान गांधी चौक निवासी प्रवीण मोदी (30 वर्ष), पिता सहदेव मोदी की डूबने से मौत हो गई। प्रवीण मोदी अपने घर पर छोटी दुकान चलाकर परिवार का भरण-पोषण करते थे