बांका: आराजी करसोप गांव: ज़मीन विवाद में दो पक्षों में मारपीट, युवक घायल
Banka, Banka | Jan 11, 2026 आराजी करसोप गांव में जमीन विवाद में दो पक्षों के बीच जमकर गाली-गलौज और मारपीट हुई। घटना में युवक पुरुषोत्तम मोदी जख्मी हो गया। घटना रविवार दोपहर बाद करीब 1:00 की है। घटना के बाद जख्मी को लेकर परिजन थाना पहुंचे। जहां थाना के पुलिस पदाधिकारी ने उसे इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया। घटना को लेकर जख्मी ने पांच लोगों के विरुद्ध लिखित शिकायत किया है।