स्यालोदड़ा में क्रेशर यूनिट बनती जा रही हैं ‘मौत की फैक्ट्री’, एक माह में एक ही परिवार के दो लोगों की मौत |नीमकाथाना में सोमवार दोपहर 2 बजे सिलीकोसीस से दो लोगों की मौत का मामला सामने आया| नीमकाथाना के पाटन के गांव स्यालोदड़ा में संचालित स्टोन क्रेशर और मिनरल ग्राइंडिंग यूनिट ग्रामीणों के लिए जानलेवा साबित हो रही हैं।