धनाऊ: नेतराड गांव में युवक के साथ मारपीट और अपहरण के चारों आरोपियों को पुलिस ने बाजार में पैदल घुमाया
Dhanaau, Barmer | Sep 26, 2025 बाड़मेर जिले के नेतराड गांव में कुछ दिन पहले युवक का अपहरण कर उसके साथ मारपीट करने वाले चार आरोपियों की पुलिस ने निकाली बंदोली। चौहटन पुलिस थाने से लगाकर बाजार में सभी चारों आरोपियों को पैदल घुमाया गया। चारों ने कुछ दिन पहले अपने ही पड़ोस के भाइयों के साथ आपसी में बोलचाल के बाद उसके साथ मारपीट कर फिर उसका अपहरण कर लियाथा।