लोहावट: चंपासर के पास सड़क हादसे में दो की मौत, तीन घायल, भारतमाला पर हुआ हादसा
फलोदी जिले में रविवार को हादसे वाला दिन रहा। पहले मतोड़ा थाना क्षेत्र में भारतमाला पर एक सड़क हादसा हुआ। जिसमें एक दर्जन से अधिक यात्रियों की मौत हो गई। वहीं इसके बाद भारतमाला सड़क मार्ग पर ही चंपासर के निकट एक और सड़क हादसा हो गया एक एसयूवी वाहन डिवाइडर से टकराने के बाद पलटी खा गई। इस हादसे में दो की मौत हो गई।