शाहपुर: शाहपुर के वंचित बाढ़ पीड़ितों को राहत मुहैया कराने को लेकर वार्ड प्रतिनिधि ने सीओ से की मुलाकात
शाहपुर सीओ रशिम सागर से आज मंगलवार को वार्ड प्रतिनिधि मंडल के नेतृत्व में शिप्ट मंडल वार्ड संघ अध्यक्ष विजय शंकर पाठक के नेतृत्व में मिलकर बाढ सूचि में वंचित लाभार्थियों को आपदा राशि दिलाने की मांग की गई। सीओ ने बताया कि सूचि सूधार कर पटना भेज दी गई है। सूधार कर लाभार्थी के खाते में एक सप्ताह के भीतर भेज दिए जाने की बात कही है। इस अवसर पर विजय शंकर पाठक, स