मुसाबनी: एचसीएल के सुरदा माइंस में मजदूर शिवदास मन्ना के निधन के बाद पत्नी ने कंपनी से रोजगार की मांग की
हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड के मुसाबनी ग्रुप ऑफ़ माइंस के सुरदा माइंस में कार्यरत मजदुर शिवदास मन्ना का निधन काम के दौरान तबियत खराब होने की वजह से पिछले 04 सिताम्र को हो गया था , मजदुर के मौत के बाद इनकी पत्नी और बच्चे अनाथ हो गए हैं और इनके सामने पेट भरने की समस्या उत्पन्न हो गयी है ,लेकिन कम्पनी प्रबन्धन के द्वारा इन्हें कोई मदद नहीं दिया गया है|