लौरिया: बिशनपुरवा का भव्य छठ घाट बना आकर्षण का केंद्र, ₹32 लाख की लागत से हुआ निर्माण
बिशनपुरवा का भव्य छठ घाट बना आकर्षण का केंद्र, 32 लाख की लागत से आधुनिक छठ घाट का हुआ निर्माण। लोक आस्था के महापर्व छठ पर लौरिया के सिसवनिया पंचायत के बिशनपुरवा गांव में इस वर्ष श्रद्धालुओं के लिए एक भव्य और आधुनिक छठ घाट का निर्माण कराया गया है। एनएच-727 बगहा रोड के किनारे लगभग 32 लाख की लागत से बना है।