शामली: जहानपुरा गांव में संघर्ष प्रकरण में पुलिस ने दो वांछित आरोपियों को किया गिरफ्तार
Shamli, Shamli | Sep 22, 2025 गत 24 अगस्त को कैराना कोतवाली क्षेत्र के गांव जहानपुरा में दो पक्षों में संघर्ष हुआ था। उनमें लाठी—डंडे चलने के साथ ही पथराव हुआ था। फायरिंग भी हुई थी। संघर्ष में दोनों पक्षों के करीब आठ लोग घायल हो गए थे। पुलिस की ओर से दोनों पक्षों के लोगों के विरूद्ध मुकदमा दर्ज किया गया था। सोमवार शाम करीब सात बजे पुलिस ने बताया कि दो आरोपी गिरफ्तार किए गए।