कलियासोल: बेनागड़िया गांव में माधव नापित का मिट्टी का मकान और एक अन्य मकान गिरा, परिजन भयभीत
बेनागड़िया गांव में माधव नापित का मिट्टी का मकान और एक अन्य मकान गिर गया है, साथ ही एक पुराना कुआं भी ढह गया है। लगातार बारिश के कारण यह घटना हुई और माधव ने बताया कि इस घटना में कोई चोटिल नहीं हुआ है।