बज्जू: बज्जू क्षेत्र के गडियाला में कोलायत लिफ्ट नहर टूटी, खड़ी फसलें जलमग्न हुईं, किसानों को हुआ नुकसान
Bajju, Bikaner | Sep 22, 2025 कोलायत लिफ्ट की एक जगह से नहर टूटने के समाचार मिले। नहर टूटने से किसान के खेत में पानी चला गया। जानकारी के अनुसार यह खेत किसान सत्यनारायण उपाध्याय का बताया जा रहा है।किसान सत्यनारायण ने अपने खेत में मूंगफली की फसल उगा रखी थी जो नहर के पानी से खराब हो सकती है।गाडियाला के पास कोलायत लिफ्ट का मामला बताया जा रहा है।जब नहर का पानी खेत में पहुँच गया तब नुकसान हुआ