नवाबगंज सीएचसी में बने रैन बसेरा में ताला लटका होने से मरीजों के परिजनों को कड़ाके की सर्दी में रात गुजारनी पड़ रही है।अस्पताल में आए परिजन अनिल ने बताया कि हम मरीज को लेकर आए हैं। रेन बसेरा बना तो है।लेकिन ताला बंद रहता है।मजबूरन हमें इस कड़ाके की सर्दी में बाहर बैठना पड़ रहा है।राजू राजपूत ने बताया कि प्रशासन कागजों में तोरैनबसेरा के संचालन का दावा करता है