महागामा: कस्तूरबा विद्यालय, महागामा में व्यक्तित्व विकास कन्या कौशल शिविर सम्पन्न
Mahagama, Godda | Sep 15, 2025 महागामा स्थित कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में ज्योति कलश रथ यात्रा के अंतर्गत आयोजित व्यक्तित्व विकास एवं कन्या कौशल शिविर का समापन देवस्थापना के साथ हुआ। इस अवसर पर गायत्री शक्तिपीठ गोड्डा से आए भवेन्द्र कुमार एवं कृष्ण मुरारी साह विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। विद्यालय के वार्डन सहित शिक्षकगण एवं छात्राएँ भी कार्यक्रम में शामिल हुईं।