सोमवार 6 बजे मिली जानकारी के अनुसार 22 दिसंबर को संताल विद्रोह की समाप्ति से जुड़ी मर्मांतक स्मृतियों से जुड़े दिगुली स्थित संताल काटा पोखर परिसर में संताल परगना का 171वां स्थापना दिवस भव्य रूप से मनाया गया।इस अवसर पर भारत सेवाश्रम संघ, पाथरा के स्वामी प्रणवानंद विद्या मंदिर के छात्र-छात्राओं ने पाथरा से संताल काटा पोखर तक लगभग 12 किलोमीटर लंबी शोभायात्रा...