कायमगंज: गांव चरन नगला में दो पक्षों के बीच हुई मारपीट में तीन लोग घायल, सीएचसी में कराया गया भर्ती
कायमगंज कोतवाली क्षेत्र के गांव चरन नगला में शनिवार देर शाम मामूली विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गई। मारपीट में युवती किरन और उसकी मां विमला देवी दूसरे पक्ष से एक लोग घायल हो गया। किरन ने आरोप लगाया कि उनके ही परिवार के तीन लोगों ने उन्हें तथा उनकी मां को पीट दिया। दूसरे पक्ष की महिला के बेटे विवेक के उनकी जग में जाने को लेकर कहा सुनी हुई थी।