फलका प्रखंड में नन्हे बच्चे कड़ाके की ठंड के बावजूद इतने उत्साह के साथ आंगनबाड़ी केंद्र जा रहे हैं। "चलो स्कूल चलें हम" के नारे के साथ उनका यह जोश शिक्षा के प्रति उनके और उनके अभिभावकों के जुड़ाव को दर्शाता है।नन्हे नौनिहालों का यह जज्बा समाज के लिए प्रेरणादायक है। छोटे बच्चों का यह उत्साह न केवल उनके उज्जवल भविष्य की नींव रखता है,