नौडीहा बाज़ार: करकटा पंचायत में सोलर जलमीनार खराब, ग्रामीण परेशान
कोलकाता पंचायत में सोलर जलमीनार खराब ग्रामीण परेशान। नाडिया बाजार प्रखंड क्षेत्र के अंतर्गत करकट्टा पंचायत के हरिया में गूगल जलपारा खराब होने से ग्रामीण पेयजल के लिए परेशान है। पंचायत के हरिया में 15 वे वित्त की राशि से लगा जलमीनार खराब होने से ग्रामीण पेयजल के लिए भटक रहे हैं। ग्रामीणों ने बताया कि जलमीनार खराब होने से दूर से पानी लाना पड़ता है।