सौसर: सौसर के ग्राम सांवगा में सड़क पर गड्ढों से जनता परेशान, मरम्मत न होने पर नेशनल हाईवे जाम करने की चेतावनी
सौसर के ग्राम सांवगा के सड़क पर गड्ढों से जनता है परेशान मरम्मत न होने पर करेंगे नेशनल हाईवे जाम। सौसर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत स्थित ग्राम सांवगा से सातनूर सड़क पर जगह-जगह पड़े बड़े-बड़े गड्ढों से लोगो को आवागमन में काफी समस्याएं उत्पन्न हो रही है इन गड्ढों में वर्षा का जल भराव होने के कारण सड़क दलदल में तब्दील हो चुकी है जहां कीचड़ के अलावा और कुछ भी दिखा