विगत कई दिनों से हो रही बे मौसम बरसात एवं किसानों की बर्बाद फसलों का लगातार खबरों में प्रकाशन किया जा रहा था जिसके बाद रीवा प्रशासन जगा है आज दिनांक 1 नवंबर 2025 के शाम तक 5:00 बजे कलेक्टर कार्यालय रीवा से जारी आदेश के अनुसार अब किसानों की क्षतिग्रस्त हुई फसलों हो गई है जिनका मुआवजा दिया जाएगा