छौड़ाही: एकांबा गांव में बीती रात मारपीट, एक अभियुक्त पानी में गिरा, युवक बाल-बाल बचा
मंगलवार की रात्रि लगभग 9:00 बजे के करीब मारपीट मामले में एक युवक पानी में गिरा,बाल बाल बचे युवक।इसको जान बचाने के लिए पहुंचे जन सुराज के पार्टी के कार्यकर्ता अरुण सहनी ने बताया कि हम लोग पानी में जाकर के युवक का जान बचाए एवं लेकिन युवक की जान बचाने में कामयाब हुए हैं। युवक एकांबा गांव के लक्ष्मण दास बताया गया है। वही काफी लोगों की भीड़ भी लगी थी।