रूड़की: ईदगाह चौक के पास स्वास्थ्य विभाग ने जीवनदीप नर्सिंग होम पर लगाई सील, मरीजों को सिविल अस्पताल में किया शिफ्ट
रुड़की की गंगनहर कोतवाली क्षेत्र में ईदगाह चौक के पास स्थित जीवनदीप नर्सिंग होम अस्पताल पर आज स्वास्थ्य विभाग की टीम ने कार्यवाही की है। चार दिन पहले इस अस्पताल के स्टाफ ने एक स्थानीय पत्रकार और महिला पत्रकार के साथ अभद्रता की थी। जिसके बाद अस्पताल की शिकायत स्वास्थ्य विभाग से की गई थी। जिसके बाद आज स्वास्थ्य विभाग की टीम ने अस्पताल पर सील लगा दी है।