शेरगढ़: शेरगढ़ में एक केबिन को नीचे से तोड़कर सामान चुराया, थाने में मामला दर्ज
शेरगढ़ में एक दिव्यांग की केबिन को तोड़कर सामान चुराने पर शेरगढ़ थाने में चोरों के खिलाफ मामला दर्ज हुआ है। केवलराम पुत्र मदरूपाराम मेघवाल निवासी देवीगढ़ ने रिपोर्ट में बताया कि देवीगढ़ रोड पर किराणे के सामान का केबिन लगा हुआ है।रात्रि में अज्ञात चोर ने नीचे से केबिन तोड़कर अंदर रखा सामान बीड़ी,सिगरेट,गुटका,नमकीन पैकेट,साबुन,तेल की बोतलें व अन्य सामान चुराआ।