ऊंचाहार: ब्रहमौली के निकट नीलगाय से टकराकर बाइक सवार दंपती घायल, एक को जिला अस्पताल किया गया रेफर
प्रतापगढ़ जिले के नवाबगंज थाना क्षेत्र के लखनऊ प्रयागराज राजमार्ग पर ब्रहमौली के निकट शुक्रवार की शाम, नीलगाय की टक्कर से बाइक सवार सूरजपाल व उनकी पत्नी सुशीला निवासी बरगदही मजरे ऊंचाहार देहात सड़क पर गिरकर गम्भीर रूप से घायल हो गये,स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को ऊंचाहार सीएचसी में भर्ती कराया गया।जहां से सूरजपाल को डॉक्टरों ने जिला अस्पताल रेफर किया है।