चाईबासा: चाईबासा जैतगढ़ मुख्य मार्ग पर डीजल टैंकर पलटा, डीजल लूटने की मची होड़
चाईबासा ।मंगलवार को 12बजे एक बड़ा हादसा टल गया जहां दोपहर में चाईबासा जैतगढ़ मुख्य मार्ग पर एक डीजल टैंकर अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे पलट गया टैंकर पलटते ही उसे भरा हुआ हजारों लीटर डीजल खेतों और सड़क पर फैल गया देखते ही देखते गांव वालों में डीजल लूटने की होढ मैच गई।