थाना बाजार शुक्ल पुलिस ने गोमती नदी में मिले शव के मामले का खुलासा करते हुए एक शातिर हिस्ट्रीशीटर अपराधी समेत तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया है। 7 जनवरी को थाना बाजार शुक्ल क्षेत्र के गोमती नदी में रमेश पुत्र मातादीन, निवासी पूरे मल्लाहन मजरे खेममऊ का शव बरामद हुआ था। पुलिस ने जंगबहादुर उर्फ जंगू,सुग्रीव और दीपक को गिरफ्तार किया है।