बालाघाट: बालाघाट आवास पर विधायक अनुभा मुंजारे ने ग्रामीणों से की मुलाकात, समस्याओं के समाधान के दिए निर्देश
बालाघाट विधायक अनुभा मुंजारे ने रविवार को शाम करीब 5 बजे अपने बालाघाट स्थित आवास पर विधानसभा क्षेत्र के ग्रामीणों से आत्मीय मुलाक़ात की। इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों से उनकी समस्याएं सुनीं और त्वरित निराकरण के लिए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। विधायक ने कहा कि जनता की समस्याओं का समय पर समाधान कराना उनकी प्राथमिकता है।