बांसी: शिवनगर डिडई थाना पुलिस ने लगाई चौपाल, महिलाओं को जागरूक किया और हेल्प नंबर दिया
शिवनगर डिडई थाना पुलिस ने करही गांव में जन चौपाल कार्यक्रम का आयोजन बुधवार अपरान्ह लगभग 3:00 बजे किया और महिलाओं तथा बालिकाओं को तमाम हेल्प नंबर और सरकारी योजनाओं की जानकारी दी। प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार श्रीवास्तव के नेतृत्व में लगाए गए चौपाल में तमाम महिलाएं एकत्रित हुई जिन्हें नए कानून की जानकारी भी दी गई। इस दौरान काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।