जिले में हाईवे पर बढ़ रही लूट,नकबजनी, डकैती और मोबाइल छिनने की वारदातों पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी के निर्देश पर विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी अभियान के तहत सदर थाना पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने जयपुर रोड स्थित आरटीओ ऑफिस पुल के पास हुई डकैती की वारदात में वांछित आरोपी कल्पेश पिता हेगजी मकवाना निवासी धामणिया को गिरफ्तार किया।