बैजनाथ: बैजनाथ में बसों के जलाने के बाद आज एक कार के शीशे तोड़ने की घटना सामने आई, पुलिस सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाल रही है
बैजनाथ में लगातार दूसरे दिन भी संदिग्ध द्वारा एक निजी गाड़ी को जलाने की असफल कोशिश की गई है।हैरानी की बात तो यह है कि यह गाड़ी बैजनाथ में स्थित कैलाश सर्विस स्टेशन में खड़ी रहती है,उपद्रवियों द्वारा स्थानीय सब्जी विक्रेताकी गाड़ी का पिछला शीशा तोड़ा है उसके बाद गाड़ी के टायरों से गाड़ी को जलाने की नाकाम कोशिश की है।थाना प्रभारी यादेश शनिवार को 1बजे जानकारी d