पातेपुर: पातेपुर CHC परिसर में केंद्रीय गृह राज्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर भव्य तैयारी, विधायक व अधिकारियों ने लिया जायजा
पातेपुर CHC परिसर में आयोजित केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय के कार्यक्रम को लेकर भव्य तैयारी की गई है। मंगलवार की शाम 5 बजे के करीब विधायक लखेंद्र पासवान एवं स्थानीय प्रशासनिक अधिकारियों ने तैयारी का जायजा लिया। कार्यक्रम को लेकर अस्पताल परिसर में भव्य पंडाल का निर्माण कराया गया है। बताया गया कि कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री सीधा संवाद करेंगे।