अम्बाला: अभय चौटाला पर अनिल विज भड़के
Ambala, Ambala | Sep 22, 2025 तंबाकू पर 40% जी एस टी लगाने पर भड़के अभय चौटाला ने कहा की तंबाकू पर 40% टेक्स लगाना हुक्का पीने वाले बुजुर्गों का अपमान है। अभय चौटाला के इस ब्यान पर विज ने प्रतिक्रिया दी और कहा की सरकार ने वह सभी चीज जो सेहत के लिए नुकसान देती है और विलासिता पूर्ण है उनके लिए एक अलग स्लैब बनाकर उन्हें 40% जीएसटी की श्रेणी में रखा है। कुल मिलाकर दो स्लैब रखे गए हैं जिसमें