गढ़ी: श्री राष्ट्रीय सरदार पटेल सेना की बैठक ग्राम भचडीया में आयोजित की गई
Garhi, Banswara | Sep 16, 2025 श्री राष्ट्रीय सरदार पटेल सेना की बैठक गढ़ी विधान सभा के भचडीया गांव में मंगलवार रात 8 बजे आयोजित की गई। बैठक का मुख्य उद्देश्य 31अक्टूबर की रैली के सफल आयोजन को लेकर चर्चा की गई। उक्त बैठक भचड़िया गांव के हाटकेश्वर महादेव मंदिर के प्रांगण में बुजुर्गों के सान्निध्य में युवाओं की मौजूदगी मे संपन हुई।