पारु थाना क्षेत्र अंतर्गत बुधवार करीब 1:00 बजे अंबारा- देवरिया मुख्य मार्ग पर बेकाबू बोलेरो ने दो बाइक में मारी जोरदार टक्कर हादसे में दो बाइक पर सवार तीन लोग जख्मी हो गए वहीं सूचना मिलते ही पारु थाना के 112 की टीम घटनास्थल पर पहुंचकर घायलों को उठाकर स्वास्थ्य केंद्र पारु लाई जहां गंभीर स्थिति देखते हुए एसकेएमसीएस रेफर कर दिया गया है ।