नौगांव थाना के बसस्टैंड पर में खेलते खेलते रास्ता भटकी 5 वर्षीय मासूम को डायल 112 के जवानों ने परिजनों से मिलाया डायल 112 ने प्रेस नोट जारी करके बताया कि नौगांव बसस्टैंड पर बालिका रास्ता भटक गई थी कंट्रोल रूम से जानकारी 21 दिसंबर को शाम 6:00 बजे मिली मौके पर डायल 112 रवाना करके बच्ची को संरक्षण में लिया गया एवं परिजनों की तलाश करके बच्ची सुपुर्द कर दी !