डुमरियागंज: ग्राम दाऊदजोत में मां भगवती जागरण कार्यक्रम का आयोजन, देर रात तक लोग लगाते रहे गोते, माहौल पूरी तरह भक्तिमय रहा
क्षेत्र पंचायत बहेरिया से संबद्ध ग्राम दाऊदजोत में मां भगवती जागरण में देर रात्रि तक लोग गोते लगाते रहे पूरी तरह भक्तिमय माहौल रहा।दाऊजोत में लक्ष्मी पूजा के अवसर पर मां भगवती जागरण का कार्यक्रम हुआ जिसमें देर रात्रि तक हुए इस कार्यक्रम में काफी संख्या में लोग मौजूद रहे और लोगों ने भक्ति गीतों का आनंद उठाया।