पनागर: सड़क हादसे में महिला का सिर धड़ से अलग, मौके पर मौत, पति गंभीर, आरोपी वाहन चालक गिरफ्तार
पनागर थानांतर्गत राहुल इन होटल के पास मंगलवार सुबह 10.30 वजे के करीब धरमपुरा से मेडिकल कालेज जा रहे दंपती को राहुल इन होटल के पास तेज राफ्तार माजदा चालक ने पीछे से भीषण टक्कर मारदी।वह टक्कर इतनी थी कि बाइक सवार महिला का सिर धड़ से अलग हो गया और उसकी मौत हो गईं।वही पतीं गंभीर रूप से घायल हो गया।सूचना पर पुलिस ने आरोपी चालक को गिरफ्तार कर मर्ग कायम किया हैं।