गुरूर: गुरुर विकासखंड में नेटवर्क की समस्या से राशन वितरण कार्य प्रभावित हो रहा है
Gurur, Balod | Nov 12, 2025 राशन वितरण करने में महज 1 मिनट का समय लगता है, लेकिन वर्तमान में नेटवर्क स्लो होने के कारण 15 से 20 मिनट का समय लग रहा है, यहां सर्वर डाउन होने के कारण मशीन से ओटीपी जेनरेट नही होता, जिसके चलते हितग्राहियों को राशन दुकान में ही घंटो देर तक अपनी बारी का इंतजार करना पड़ रहा है।