मानपुर: रजिस्ट्रीकरण अधिकारी मानपुर ने बरतराई, कोडार एवं बिजौरी मतदान केंद्रों पर चल रहे SIR कार्य का किया निरीक्षण
Manpur, Umaria | Nov 19, 2025 मानपुर की रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं अनुविभागीय दंडाधिकारी हरनीत कौर कलसी ने मतदान केंद्र क्रमांक 185 बरतराई, मतदान केंद्र क्र.188 कोडार तथा मतदान केन्द्र क्र.155 बिजौरी मे चल रहे SIR कार्य का औचक निरीक्षण किया तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होने संबंधित BLO से कहा कि SIR के कार्य मे गति लाते हुए कार्य को प्राथमिकता करने के निर्देश दिए।