सार्वजनिक जगह से जुआ खेलते 8 जुआरियों को सक्ती पुलिस ने किया गिरफ्तार, भेजा गया न्यायिक रिमांड पर
Sakti, Sakti | Sep 14, 2025 सक्ती पुलिस ने सार्वजनिक जगह से जुआ खेलते 8 जुआरियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मामले में गिरफ्तार जुआरी अश्वनी कुमार, पुरान सिदार, तुषार सिदार, रोशन केंवट, तेजप्रकाश खूंटे, साधुसिंह सिदार, अमृत लाल खूंटे, पद्मालोचन कुम्हार के खिलाफ जुआ एक्ट के तट केस दर्ज किया है और जांच में जुटी हुई है। गिरफ्तार सभी जुआरी देवरमाल गांव के रहने वाले हैं।