सुंदर नगर: चमुखा पंचायत के तलसाई गांव में जमीन धंसने से मकान में आई दरारें, एक मकान के 5 सदस्यों सहित सामान को किया गया शिफ्ट
सुंदरनगर की ग्राम पंचायत चमुखा के तलसाई गांव में जमीन धंसने से आधा दर्जन मकानों में दरारें आने से मकानों को खतरा बना हुआ है।सोमवार को प्रभु राम के 5 सदस्यों को घर मे खतरा बनने पर सामान सहित अन्य घरों में शरण लेने पड़ी है।प्रधान मस्तराम ने सोमवार दोपहर 2 बजे बताया कि तलसाई गांव में जमीन धंसने से आधा दर्जन मकानों को खतरा बना हुआ है सरकार और प्रशासन मदद करें।