झुंझुनू: झुंझुनू के रोड नंबर 3 पर लोडिंग टेंपो और कार की टक्कर, लोडिंग टेंपो चालक हुआ घायल
झुंझुनू के रोड नंबर 3 पर एक कर और लोडिंग टेंपो की आमने-सामने की टक्कर हो गई जिसमें टेंपो चालक घायल हो गया जबकि कर ड्राइवर मौके पर गाड़ी छोड़कर खुद फरार हो गया घायल को बीड़ी के स्थान में भर्ती कराया गया सूचना पर कोतवाली पुलिस भी मौके पर पहुंची और काफी संख्या में लोग भी सड़क पर जमा हो गए घटना गुरुवार रात 10: बजे के आसपास की बताई जा रही है जिसका वीडियो वायरल हे