फुलवरिया: फुलवरिया क्षेत्र में मां दुर्गा का पट्ट खुलते ही पूजा पंडालों में उमड़ी भक्तों की भीड़, विधायक ने भी किया भ्रमण
फुलवरिया प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पूजा पांडाल में मां दुर्गा का पट्ट खुलते ही दर्शनों के लिए भक्तों की भारी भीड़ उमड़ने लगी। भक्त मां के दर्शन करने के बाद हाथ जोड़ कर अपने उज्ज्वल भविष्य की कामना और क्षेत्र में अमन चैन शान्ति की कामना को लेकर प्रार्थना करते दिखे। मंगलवार की दोपहर दो बजे हथुआ विधायक राजेश कुमार सिंह कुशवाहा भी पूजा पंडालों का दौरा किया।