बांसी: मंगल बाजार धानी मोड पर अतिक्रमण के कारण भारी गाड़ियां नहीं निकल पा रही हैं, प्रशासन बेखबर, लोग परेशान
बांसी तहसील मुख्यालय पर मंगल बाजार धानी मोड पर अतिक्रमण चरम सीमा पर होने के चलते धानी गोरखपुर की तरफ जाने वाली भारी गाड़ियां घंटो घंटो नहीं निकाल पाती और जाम का शिकार होती हैं। इस पर कई लोगों ने जिम्मेदारों से ध्यान देने की बात की परंतु कोई भी ध्यान नहीं दिया गया। रविवार शाम लगभग 5:00 बजे देखा गया कि गाड़ियां नहीं निकल पा रही हैं।