कुरडेग। गुरुवार को 2 बजे प्रखंड क्षेत्र में नववर्ष का जश्न उत्साह के साथ मनाया गया। लोगों ने पूजा-अर्चना कर सुख-समृद्धि की कामना की, वहीं कई स्थानों पर पिकनिक मनाई गई। गीरांग, लबडेरा, छाताकाहू, अंतोनी व बनगांव डैम सहित विभिन्न स्थलों पर भीड़ रही। सुरक्षा को लेकर कुरडेग पुलिस मुस्तैद रही।