सूरतगढ़: रिलायंस पेट्रोल पंप के पास नाले में गिरे व्यक्ति की पहचान हुई, पत्नी ने सिटी थाना में मर्ग दर्ज करवाई
सूरतगढ़ में NH- 62 पर रिलायंस पेट्रोल पंप के पास शनिवार को गंदे पानी के नाले में मिले व्यक्ति के शव की पहचान पुलिस ने कर ली है। इसके बाद शव का पोस्टमार्टम करवा परिजनों को सौंपा गया। सिटी पुलिस से रविवार शाम इस संबंध में जानकारी मिली। बताया कि मृतक सूरतगढ़ के वार्ड नंबर 37 का निवासी मनोहर लाल था। इस संबंध में पत्नी की ओर से मर्ग दर्ज करवाई गई है।