ग्वालपाड़ा प्रखंड अंतर्गत सिशवा गांव में जद यू पंचायत अध्यक्ष दयानंद मेहता के माता स्व0 उर्मिला देवी के चौथी पुण्यतिथि पर सोमवार को दोपहर दो बजे एक दिवसीय कबीर मत सत्संग का भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर पूर्णिया से पधारे महेन्दर बाबा , भूमि साहब तथा अन्य साधु महात्माओं ने बारी बारी से प्रवचन किया। सभी ने कहा कि ईश्वर की भक्ति करके माननीय संस्कार को अर्जि